देश

national

अज्ञात बदमाशों ने रास्ते में रोककर किया लूटपाट करने का प्रयास

Thursday, October 13, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

ललितपुर। निकटवर्ती ग्राम पनारी निवासी रूपनारायण त्रिवेदी पुत्र आदित्य नारायण ने एक शिकायती पत्र कोतवाली पुलिस को देते हुये कुछ अज्ञात लोगों ने रास्ते में रोकते हुये गाली-गलौज करने और लूटपाट करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। पीडि़त ने कोतवाली पुलिस से मामले की जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है। शिकायती पत्र में पीडि़त रूपनारायण त्रिवेदी ने बताया कि 13 अक्टूबर को सुबह करीब 3 बजे जब वह अपने भतीजे अमित त्रिवेदी के साथ रेलवे स्टेशन से घर की ओर अपने भाई राकेश त्रिवेदी के साथ आ रहे थे, इसदौरान उनके भाई राकेश व भतीजा अमित आगे निकल गये। आरोप है कि उसे अकेला पाकर कुछ अज्ञात लोग उनका पीछा करने लगे। पीछा करते हुये वह कैलगुवां तिराहा मवेशी बाजार तक जा पहुंचे, जहां उक्त लोगों ने रास्ता रोक लिया। रोकते हुये उक्त लोगों ने उनकी बाइक की चाबी निकाल ली। चाबी वापस मांगने पर बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुये मारपीट कर दी और लूटपाट करने का प्रयास किया। इस दौरान शोरगुल करने पर उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुये भाग निकले। पीडि़त ने कोतवाली पुलिस से मामले की जांच करायी कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'