देश

national

युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप में हवालात में युवक ने खाया जहर, हालत गंभीर

Sunday, October 9, 2022

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। हसनगंज कोतवाली में हवालात में बंद आरोपी ने जहर निगल लिया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक पर लड़की को बहलाफुसला कर ले जाने का आरोप लगा है। युवती के परिजनों ने उसके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस उसे पकड़कर लाई थी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के पिता ने सफीपुर थाना क्षेत्र के पिखी गांव निवासी अवधेश पर बहला-फुसलाकर बेटी को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और युवती को बरामद कर लिया। बताया जा रहा है कि युवती ने पुलिस को दिए बयान में स्वयं जाने की बात कही। उधर नामजद होने के कारण पुलिस ने अवधेश को हिरासत में ले लिया। युवती बरामद होने के बाद उसे हवालात में बन्द कर दिया। इसी दौरान अवधेश ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ती देख पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वहां से उसे कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया है। मां ने अस्पताल पहुंचकर सीधे पुलिस पर आरोप लगाया। कहा कि पुलिस ने ही जहर खिलाया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया आरोपी ने जहरीला पदार्थ खाया है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'