देश

national

नशीले पदार्थों से रहो दूर जीवन में सुख पाओ भरपूर: पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत संचालन समिति

Monday, November 28, 2022

/ by Today Warta



बम्होरी कलां/ललितपुर। अखिल भारतीय पाल महासभा की बैठक विकास खण्ड महरौनी के ग्राम सौजना में कारस देव मंदिर हुई। मुख्य अतिथि में जिलाअध्यक्ष बीके पाल, विशिष्ट अतिथि इंजी. सी एल पाल खजांची, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत संचालन समिति एडवोकेट कपूरचंद पाल संरक्षक मौजूद रहे। वक्ताओं में मुख्य अतिथि बीके पाल जी ने कहा है, कि सतत समाज के विकास के लिए हमारा प्रयास है, समाज को जागरूक करने के लिए प्रत्येक गांव में नुक्कड़ सभाएं कराई जाये। आने वाले दिनों में समाज अपनी शक्ति को पहचाने, जाने। अपने अधिकार को जाने। आगामी 11 दिसंबर को ग्राम गिरार में बड़ी समाजिक बैठक सफलतम रूपरेखा बनाने के लिए कहा गया है। विशिष्ट अतिथि एडवोकेट कपूरचंद पाल ने कहा है, कि आजकल हमारे समाज की युवा नशा की ओर जा रहे हैं। यह अपनी समाज में घातक कलंकनीय है। जिससे समाज टूटता जा रहा है। समाज के युवाओं के लिए आव्हान किया है, कि नशा त्याग कर अपने बच्चे को पढ़ाई की ओर विशेष ध्यान दें। जिला उपाध्यक्ष प्रेम नारायण पाल ने कहा कि हमारा समाज सर्वोपरि, हम समाज से हैं। समाज ही हमारी जान। समाज से बड़ा कोई से नहीं हो सकता कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नाथूराम पाल वरिष्ठ समाजसेवी महरौनी,रोशन पाल पचोडा ब्लाक अध्यक्ष महरौनी,पूर्व युवा जिलाध्यक्ष उमेश पाल रामनगर,हरीशचंद्र पाल,जगवान पाल,मथुरा प्रसाद पाल,जगपाल,रामपाल,कूरेपाल,धनीराम पाल,रतिरामपाल,ज्ञानी पाल,अरविंद पाल,रामचरण पाल,कृपाशंकर पाल,देवसिंह पाल,सुखदेव पाल,प्रकाश पाल,पप्पू पाल,मुकुंदी पाल,मुकेश पाल,हरचरण पाल,इंद्रपाल रजौला,प्रेमलाल पाल,गनेश पाल,तिलक पाल कुमरोल, जिला मीडिया प्रभारी रामेश्वर पाल सिमिरिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दामोदर पाल एवं संचालन एडवोकेट प्रेमनारायण पाल जिला उपाध्यक्ष, अन्त में मुकुन्दी पाल सौजना ने सभी का आभार ब्यक्त किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'