देश

national

दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने किए लाखों के जेवर पर हाथ साफ

Sunday, November 27, 2022

/ by Today Warta



रावेंद्र शुक्ला

प्रयागराज: सराय ममरेज क्षेत्र के कटरा बाजार में बीती रात चोरों ने फैंसी ज्वेलर्स का शटर तोड़कर लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सुबह स्थानीय लोगों ने दुकान खुला देखकर मालिक को सूचना दी । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सराय ममरेज थाना क्षेत्र के कटरा बाजार में  प्रियांशु केसरवानी की फैंसी ज्वेलर्स नाम से जेवरात की दुकान है। कल रात को वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह स्थानीय लोगों ने उनको सूचना दी की दुकान का शटर टूटा है। सूचना पाकर वह पहुंचे तो दुकान का सारा सामान अस्त-व्यस्त मिला। इसके साथ ही 40 ग्राम सोने के आभूषण समेत चांदी के गहने और नगद दुकान से गायब मिले। चोरों ने लगभग 7 लाख की चोरी की थी। सूचना पर मौके पर पहुंचे फॉरेंसिक टीम के साथ स्थानीय पुलिस और अधिकारियों ने जांच शुरू की। अधिकारियों का कहना है की घटना का खुलासा जल्द होगा। उधर चोरी को लेकर व्यापारी वर्ग में रोष व्याप्त है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'