राकेश केसरी
श्रीमद् भागवत कथा का हुआ प्रारम्भ, श्रद्धालुओ ने लिया बढ़चढ़कर हिस्सा
कौशाम्बी। मुख्यालय में चैधरी बैजनाथ नगर के एक गेस्ट हाउस में श्रीमद भागवत कथा का प्रारम्भ हो चूका हैं, जहाँ पर सैकड़ो युवतियों व सुहागनियों ने शनिवार को कलस यात्रा एवं पूजन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है। रविवार को कथावाचक पं० अखिलेश जी महाराज ने यजमान को पूजन आरती कराने के बाद कथावाचक महाराज ने कहा कि श्रद्धा के साथ श्रीमद् भागवत कथा सुने तो जीवन सुख मय हो जाता है। रविवार को कथावाचक पं० अखिलेश जी महाराज ने यजमान बिट्टन देवी पत्नी शारदा प्रसाद गुप्ता भुर्जी एवं आये हुए सभी श्रदालुओं से कहा कि भगवान के चरणों में जितना समय बीत जाए उतना अच्छा है। इस संसार में एक-एक पल बहुत कीमती है। जो बीत गया सो बीत गया। इसलिए जीवन को व्यर्थ में बर्बाद नहीं करना चाहिए। भगवान द्वारा प्रदान किए गए जीवन को भगवान के साथ और भगवान के सत्संग में ही व्यतीत करना चाहिए। इसलिए इस संसार में जो भगवान का भजन न कर सके, वह सबसे बड़ा भाग्यहीन है। भगवान इस धरती पर बार-बार इसलिए आते हैं ताकि हम कलयुग में उनकी कथाओं में आनंद ले सकें और कथाओं के माध्यम से अपना चित्त शुद्ध कर सकें। व्यक्ति इस संसार से केवल अपना कर्म लेकर जाता है। इसलिए अच्छे कर्म करो। भाग्य, भक्ति, वैराग्य और मुक्ति पाने के लिए भगवत की कथा सुनो। आपको बता दें कि अगले रविवार तक यह कार्यक्रम होगा। इस मौके पर ज्ञान चन्द्र गुप्ता भुर्जी, कृष्णा गुप्ता, रोहित गुप्ता, मेवालाल गुप्ता, सुभाष मोदनवाल, राजन केशरवानी, संजय गुप्ता, सुमित, समर, मोनू, सोनू, अमन, महक, पंखुड़ी, सहित सैकड़ों की संख्या में श्रदालुओं मौजूद रहें।