राकेश केसरी
कौशाम्बी। कडाधाम कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरा गई,हादसे में बोलरों सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए,घटना के बाद पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस और आॅटो से पास के अस्पताल भेजा जहा सभी का इलाज किया जा रहा है। कड़ाधाम थाना क्षेत्र के अहमदगंज के पास का है,जहा एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोग खागा जा रहे थे,तभी अचानक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई,हादसे में बोलरों सवार महिलाओ सहित कई लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहूँची कड़ा धाम थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने स्थानीय लोगो और पुलिस की सहायता से सभी घायलों को एंबुलेंस और आॅटो से अस्पताल भेजा और जांच पड़ताल में जुट गई।