रावेंद्र शुक्ला
प्रयागराज : बारवारी दुर्गा कमेटी एवं भाजपा नेता हर्ष केसरी के तत्वाधान में रविवार को वार्ड नं 90 शाहगंज गढीसराय में निःशुल्क मेडिकल हेल्थ कैम्प एवं दवा वित्तरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हेल्थ कैम्प में क्षेत्र के लगभग 400 से अधिकांश लोगो ने डॉक्टर से परामर्श लिया। इस अवसर पर खून की जांच, बी.पी. की जांच, शुगर की जांच, बुखार की जांच की गयी तथा निःशुल्क दवा वितरित किया गया । मौसम सम्बंधी वायरल बीमारी तथा अन्य रोगों से परेशान लोगों ने सही समय पर लिए गए इस कदम की सराहना की। उन्होंने हर धर्म, और जाति के लोगों की सेवा करने वाले हर्ष केसरी को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सतीश प्रजापति, दुर्गा पूजा कमेटी संरक्षक भास्कर मुखर्जी, वरिष्ठ समाजसेवी दिलीप केसरवानी, चौरसिया ट्रस्ट के संरक्षक रतन कुमार चौरसिया, मण्डल महामंत्री सीताराम, अनूप रावत, शुभम केसरवानी, निशान्त जायसवाल, अनिल चौरासिया, संतोष प्रजापति, प्रशांत जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे ।

Today Warta