रावेंद्र शुक्ला
प्रयागराज : पिछले दो सालों से माघ मेले में किए गए कामों का भुगतान ना होने के कारण पीडब्ल्यूडी के ठेकेदारों ने बुधवार को कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है। ठेकेदार कल्याण समिति का कहना है कि पिछले दो सालों का पैसा अभी तक भुगतान नहीं हुआ और फिर दोबारा माघ मेले का काम आ गया है। ठेकेदार कल्याण समिति के अध्यक्ष सुदामा सिंह और संरक्षक रमाशंकर पांडे ने अपनी 5 सूत्री मांगों के साथ मुख्य सचिव लखनऊ , प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागीय अध्यक्ष लोक निर्माण विभाग लखनऊ, तथा मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रयागराज, कमिश्नर और मेला अधिकारी को पत्र सौंपा है। उनका कहना है की अगर ठेकेदारों का भुगतान ना हुआ तो इस बार मेला अधर में लटक जाएगा। अभी नवंबर चल रहा है और मेले का कार्य शुरू हो जाना चाहिए लेकिन ठेकेदारों के भुगतान न होने के कारण मेले में खलल पैदा हो सकती है। मंगलवार को टेंडर खोला गया लेकिन किसी ठेकेदारों ने रुचि नहीं दिखाई।


Today Warta