रावेंद्र शुक्ला
बारा तहसील क्षेत्र के जसरा विकास खण्ड में जूनियर हाईस्कूल बीरबल में खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश वर्मा एवं अवैध इंचार्ज बबिता कुशवाहा के द्वारा किये गए घोटाले एवं झूठी आख्या के विरुद्ध स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोलते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से जाँच पड़ताल करने की गुहार लगायी है।समाजसेवी धनञ्जय त्रिपाठी ग्राम सभा बीरबल विकासखंड जसरा ने जूनियर हाईस्कूल बीरबल के सम्बंध में आइजीआरएस शिकायत संख्या 40017522158980 व 40017522162242 मोबाइल नंबर 8840107667 के सापेक्ष खंड शिक्षा अधिकारी जसरा अखिलेश वर्मा व विद्यालय की अवैध इंचार्ज बबिता कुशवाहा के द्वारा विद्यालय में किये जा रहे भ्रष्टाचार, घोटाला एवं अवैध प्रभार की शिकायत किया,जिसमें बिना जाँच किये बार-बार झूठी तथा अपूर्ण आख्या प्रेषित कर मामले में लीपापोती करने का प्रयास किया जा रहा है।शिकायत को निराधार व असत्य बताया जा रहा है।मजे की बात तो यह है कि अब तक किसी भी अधिकारी ने विद्यालय में आकर न तो जाँच पड़ताल किया और न ही शिकायतकर्ता से इस सम्बंध में कोई जानकारी ही ली गई है।खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने कार्यालय से ही जान बूझकर फर्जी और झूठी आख्या बना कर भेजा जा रहा है।

Today Warta