रावेंद्र शुक्ला
बारा।वांछित व वारंटियों की धर पकड़ अभियान में मंगलवार थाना बारा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के दो वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक बारा अनिल कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक सतीश साहू, कास्टेबल सुमित कुमार द्वारा न्यायालय जेएम कक्ष संख्या 03 इलाहाबाद मुकदमा नंबर 4033/09 से सम्बन्धित वारन्टी लालबहादुर पुत्र भगवत प्रसाद बिन्द व मंगला प्रसाद पुत्र राम अधार निवासीगण कोरारी थाना बारा जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्यवाही किया गया।

Today Warta