मोहम्मद जमाल
उन्नाव। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के बिल्हौर मार्ग स्थित गंगा पुल के पास मंगलवार देर रात कंटेनर के ट्रैक्टर में टक्कर मारने से एक किसान की मौत हो गई और साथी साथी जख्मी हो गया। इसके अलावा सफीपुर कस्बा के ब्लॉक मार्ग के किनारे बुधवार सुबह संदिग्ध हालत में अधेड़ का शव मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया। गंगा पुल के पास हादसा उस समय हुआ जब ट्रैक्टर से किसान अपने साथी के साथ बुआई के लिए आलू की बोरियां लेकर घर लौट रहा था। हादसे की जानकारी पर पुलिस ने घायल को स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Today Warta