संजय धर द्विवेदी
-1 ईंट 1 रुपये से पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण
लालापुर, प्रयागराज। 1 ईंट 1 रुपये के जन सहयोग से अयोध्या विकास प्राधिकरण क्षेत्र के गोरसरा शुक्ल में पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण करा रहे संगठन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिवार के ईशान मुंबई जिलाध्यक्ष राम भरोसे पटेल व उनकी टीम ने स्वागत किया। Is अवसर पर टीम के सहयोगी साथी भूपेश तिवारी व उद्योगपति अशोक सिंह आदि सम्मिलित रहे। बता दें कि निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परमेंदु शिक्षा सदन परम शक्ति धाम का उद्देश्य आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराते हुए समाज में 100 प्रतिशत साक्षरता के साथ अपने देश को शिक्षित, विकसित व आत्मनिर्भर विश्वगुरु राष्ट्र बनाने में योगदान देना है।