देश

national

यातायात माह शुरू: डीएम बोले कैसे एक मामूली चोट ने उन्हें सीट बेल्ट की महत्ता समझायी, युवतियों को बांटा हेलमेट

Tuesday, November 1, 2022

/ by Today Warta




रावेंद्र शुक्ला

प्रयागराज : सुभाष चौराहे पर आयोजित एक समारोह के साथ मंगलवार सुबह यातायात माह का शुभारंभ हुआ। समारोह में बोलते हुए डीएम संजय खत्री ने बताया कि एक बार वह भी अपने मित्र के साथ कार से जा रहे थे। रास्ते में हादसे में मामूली चोट आई। उस घटना के बाद से वह बिना सीट बेल्ट के गाड़ी में नहीं बैठते।इस दौरान बिना हेलमेट स्कूटी से घूम रही युवतियों को सुभाष चौराहे पर रोककर उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी गयी और उन्हें हेलमेट वितरित किया गया। यातायात माह के उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि लोगों में जागरूकता बढ़ी है। पहले की अपेक्षा काफी सुधार हुआ है लेकिन अभी और सुधार की आवश्यकता है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'