रावेंद्र शुक्ला
प्रयागराज : श्रद्धालुओं का केंद्र बने ब्लैक हेड गल्स पक्षी साइबेरिया से हजारों मील की उड़ान भर संगम पहुंचना शुरू हो गए हैं। इन पक्षियों की खूबसूरती संगम आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों का दिल जीत लेती है। माघ और कुंभ मेले में हर साल कोई आए न आए पर साइबेरियन पक्षी रास्ते में अफगानिस्तान, मध्य एशिया व हिमालय की ऊंची पर्वत माला को पार कर यहां तक पहुंचते हैं। नवंबर माह में उक्त देशों में बर्फबारी अधिक होती है ऐसे में खाने की तलाश में भारी तादाद में यह पक्षी यहां आते हैं। इनका प्रवास मार्च माह तक यहां रहता है। गर्मी के शुरू होते ही ये अपने पुराने ठौर को लौट जाते हैं। लोग इन पक्षियों के साथ फोटो खिंचाने को लालायित रहते हैं।