रावेंद्र शुक्ला
प्रयागराज : योगी सरकार 2.0 ने गैंगस्टर में वांछित अपराधियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। पिछले चार महीने में बाहुबली और पूर्व सांसद अतीक अहमद, गो-तस्कर मोहम्मद मुजफ्फर, शिक्षा माफिया डॉ. के.एल पटेल, हिस्ट्रीशीटर संतोष यादव और उनके रिश्तेदारों व गुर्गों की अवैध तरीक़े से कमाई गयी लगभग 200 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया जा चुका है। एसएसपी शैलेश पांडेय के अनुसार इनकी सम्पत्तियाँ प्रयागराज के विभिन्न इलाक़ों के अलावा देशभर के अन्य शहरों मे भी मिली है। पुलिस अब इन गैंगस्टरों की नयी सम्पत्तियों के बारे में पता लगा रही है । साथ ही नए गैंगस्टरों की लिस्ट भी बन रही है। एसएसपी ने बताया कि किसी भी संपत्ति का पता चलने पर गैंगस्टर एक्ट में कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। अब इस लिस्ट में दिनदहाड़े लूट करने वाले कुख्यात गैंगस्टर अब्दुल्ला, अब्दुल आदी का भी नाम जुड़ गया है। उनकी संपत्तियों का पता लगाने के बाद कुर्की की कार्रवाई भी पुलिस करेगी। पुलिस यूपी के अन्य जिलों और दूसरे राज्यों में गैंगस्टरों और उसके परिवारजन की संपत्तियों का पता लगा रही है।