प्रयागराज : धूमनगंज और एसओजी की टीम ने सोमवार को चोरों के एक गिरोह के सरगना समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर 5 लाख के जेवर बरामद किए हैं। कैश गिरोह के नाम से बदनाम गैंग लीडर मो. कैश और एक अन्य सदस्य अतिसान, निवासी कसारी मसरी धूमनगंज को थाना क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के करीब 5 लाख रूपये कीमत के सोने और चांदी के आभूषण, 6600 रूपये नकद, 2 देशी तमन्चा व 8 कारतूस बरामद किए गए हैं। शातिर मोहम्मद कैश के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में 13 मुकदमे दर्ज हैं।