ज्ञानवापी विवाद: ए.एस.आई सर्वे पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई पूरी, 2 हफ्ते बाद आएगा फैसला
प्रयागराज : वाराणसी के विवादित ज्ञानवापी परिसर का सर्वे आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से कराए जाने के आदेश से जुड़े मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज सोमवार को सुनवाई पूरी हो गई है। जिसके बाद अदालत ने अपना जजमेंट रिजर्व रख लिया है। जस्टिस प्रकाश पाडिया की सिंगल बेंच ने एक घंटे तक चली सुनवाई के बाद अपना जजमेंट रिजर्व किया है। अदालत ने कहा कि पक्षकार इस मामले में 2 हफ्तों में अपनी लिखित दलीलें या दूसरे दस्तावेज कोर्ट में दाखिल कर सकते हैं। अब इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला दो हफ्ते बाद आएगा। इस केस के संबंध में 2 अर्जियां इलाहाबाद हाई कोर्ट में लगाई गईं हैं। इसके अलावा 1991 में वाराणसी की अदालत में दाखिल मुकदमे की पोषणीयता से जुड़ी 3 अर्जियों पर हाई कोर्ट पहले ही जजमेंट रिजर्व कर चुका है। पांचों याचिकाएं यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और ज्ञानवापी मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने दाखिल की हैं।