देश

national

माफिया अतीक के भाई अशरफ की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

Friday, November 18, 2022

/ by Today Warta



प्रयागराज: माफिया अहमद के भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की झलवा स्थित 14 बिस्वा की  संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया। पुलिस ने डुगडुगी बजा कर कुर्की का ऐलान किया। अशरफ की संपत्ति का पता लगने के बाद पुलिस की ओर से रिपोर्ट भेजकर डीएम से कार्यवाही के लिए अनुमति मांगी गई थी। जमीन की कीमत करोड़ों में बतायी जा रहा है। पुलिस का मानना है कि उक्त संपत्तियां अपराध से अर्जित की गईं। ऐसे में इन संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है। अशरफ अभी बरेली जेल में बंद है। पुलिस को अतीक अहमद की चकिया स्थित संपत्ति का भी पता लगा है। जो उसने अपने नाम पर खरीदी थी।  अतीक के नाम पर दर्ज जमीन की मौजूदा कीमत लगभग छह करोड़ रुपये बताई जा रही है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'