देश

national

शंकरगढ़ के न्यू छाया मेडिकल स्टोर में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

Friday, November 18, 2022

/ by Today Warta



प्रयागराज। शंकरगढ़ नगर पंचायत के न्यू छाया मेडिकल स्टोर व जय जगदीश भारत गैस एजेंसी के डायरेक्टर रोहित केसरवानी (समाजसेवी) और अजय केसरवानी द्वारा आज दिनांक 18 नवंबर 22 को न्यू छाया मेडिकल स्टोर में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें आंखों की सभी प्रकार की जांच कम्प्यूटर विधि द्वारा डाक्टर सौरभ वर्मा व उनके सहयोगी सूरज वर्मा द्वारा मरीजों की आंखों की जांच करते हुए, निशुल्क दवा, निशुल्क चश्मा आदि का वितरित किया गया है। इस नेत्र कैम्प में कुल लगभग 145 मरीजों की जांच की गई जिसमें 23 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के, 18 मरीजों को चश्मा और 104 मरीजों को निशुल्क दवा किया वितरण। इस शिविर में रोहित केसरवानी डायरेक्टर जय जगदीश भारत गैस एजेंसी द्वारा बताया गया कि हम प्रतिदिन नगर पंचायत शंकरगढ़ के लगभग सभी वार्डो में निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित कर रहे हैं और अब एक नई पहल शुरू की हैं, जो कि किसी भी को मोतियाबिंद ऑपरेशन कराना हो तो हमारे जांच केन्द्र पर आये और जांच कराये और डाक्टर कहते हैं कि आंखों का आपरेशन होगा तो हम अपनी संस्था की ओर से एक प्राइवेट अच्छी रिती आई केयर अस्पताल प्रयागराज में मात्र दो हजार रुपया में मोतियाबिंद का आपरेशन और फेकों विधि द्वारा पांच हजार में कारायेगें। तथा जिनके आयुष्मान कार्ड धारकों व पंडित दीनदयाल योजना के तहत निःशुल्क आपरेशन किया जायेगा। अधिक जानकारी हेतु न्यू छाया मेडिकल स्टोर शंकरगढ़ आकर जानकारी प्राप्त करें।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'