देश

national

इंदिरा मैराथन दौड़ आज आनंद भवन से होगी शुरुआत

Friday, November 18, 2022

/ by Today Warta



प्रयागराज। 37 वी अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन दौड़ का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऐतिहासिक स्थल आनंद भवन प्रयागराज से हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की जाएगी। अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन दौड़ मार्ग में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। मैराथन मार्ग गत वर्ष की भांति ही रहेगा प्रयागराज के गंगा जमुना सरस्वती के पावन धरती तीर्थराज प्रयाग के ऐतिहासिक धार्मिक एवं बीज विशेष के लिए प्रयागराज जाना जाता है वह सभी स्थलों के सामने से मैराथन दौड़ कराया जाएगा।इन सभी धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों को ध्यान में रखते हुए या मैराथन दिनांक 19 नवंबर को प्रातः 6:30 आनंद भवन से प्रारंभ होकर स्वराज भवन इलाहाबाद विश्वविद्यालय होते हुए डांडुपुर से पहले भारत पेट्रोल पंप के 20 मीटर आगे डांडुपुर रीवा रोड के पास से वापस आएगी और वापसी उसी मार्ग से बाय नए यमुना पुल से होते हुए हनुमान मंदिर सिविल लाइन से दाएं घूमने एवं सेंट जोसेफ स्कूल के सामने वाले चंद्रशेखर आजाद पार्क कंपनीबागके मुख्य गेट नंबर 1 से प्रवेश करके मदन मोहन मालवीय स्टेडियम प्रयागराज में एक चक्कर लगाकर समाप्त होगी इसकी कुल दूरी 42.195 किलोमीटर होगी।

इंदिरा मैराथन दौड़ का संक्षिप्त इतिहास

यूनानी इतिहासकार का हेरोडोटस के अनुसार यूनानी धावक नाम का धावक जो मैराथन से एथेंस 490 ईसा पूर्व में युद्ध की खबर देने पूरे रास्ते बिना रुके दौड़ा और सभा में प्रवेश करके बोला नेन के  कामेन अर्थात हम जीत गए और फिर गिर पड़ा तथा मर गया।प्रथम ओलंपिक मैराथन के विजेता स्पिरिडॉन्न स्पिरोस लुईस जो कि एक यूनानी भिस्ती थे 10 अप्रैल 1896 को 2 घंटे 58 मिनट 50 सेकंड में पूरा किया था।

अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन दौड़ की पुरस्कार राशि

खेल विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा इस वर्ष मैराथन ने विजेता खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि जिसमें महिला एवं पुरुष को प्रथम पुरस्कार रुपए दो लाख द्वितीय पुरस्कार रुपए एक लाख तृतीय पुरस्कार रुपए 40,000 एवं जिला खेलकूद प्रशांत समिति से रुपए 35000 कुल रुपए 750000 एवं चार से 14 स्थान तक रुपए 10000 का सांत्वना पुरस्कार को लेकर कुल 970000 दोनों वर्गों में पुरस्कार दिए जाएंगेइस वर्ष मराठा में प्रतिभाग करने वाले सभी पुरुष एवं महिला धावकों को निर्धारित समय में आने पर प्रतिभा गीता प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

मैराथन कॉल प्रवेश फार्म एवं पात्रता

मैराथन दौड़ में 20 वर्ष से अधिक आय के धावक भाविका ही भाग ले सकते हैं जिसकी प्रविष्टि एवं फार्म वितरण दिनांक 10 11:00 से प्रातः 10:00 बजे से सायं काल 5:00 बजे तक मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में वितरित किए जा रहे हैं।

मैराथन दौड़ मार्ग में जल एवं जलपान भूत की व्यवस्था

पूरे मैराथन मार्ग में सात भूतों पर जलवा 9 बूथों पर जलपान की व्यवस्था धावक धाविका ओं के लिए किया गया है।

धावक धाविका हूं को दूरी की जानकारी हेतु इंडिकेटर्स बोर्ड

मैराथन मार्ग में धावक धार्मिक आऊ हेतु से दूरी की जानकारी हेतु एनसीसी के कैडेट प्रत्येक 1 किलोमीटर पर इंडिकेटर्स बोर्ड लेकर खड़े रहेंगे।

फास्ट चिकित्सा के लिए एंबुलेंस व्यवस्था

पूरे मैराथन मार्ग एवं प्रारंभ स्थल आनंद भवन तथा समापन स्थल स्टेडियम में फास्ट एवं चिकित्सा के लिए डॉ टीम सहित सुविधा उपलब्ध रहेगी।

मैराथन में स्थान प्राप्त करने वाले विजेता के साथ पायलट व्यवस्था

अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन में प्रत्येक विजेता धावक धाविका के साथ एक पायलट साथ-साथ मार्ग पर चलता रहेगा इस तरह दोनों वर्गों में 28 पायलट की व्यवस्था की गई है।

दौड़ मार्ग पर वायरलेस सेट व्यवस्था

स्टेडियम में बैठे दर्शकों एवं खेल प्रेमियों को दौड़ प्रारंभ होने एवं समाप्त होने तक की जानकारी वायरलेस सेट द्वारा सूचना प्राप्त कर माई के माध्यम से समय-समय पर मैराथन धावक धाविका ओं की स्थिति के बारे में अवगत कराया जाता रहेगा कि कौन धावक धाविका किस स्थान पर चल रहे हैं जिससे दर्शकों का उत्साह वर्धन भी होता रहे।

मैराथन धावक धाविका ओके चेकिंग हेतु व्यवस्था

मैराथन दौड़ रूट मार्ग में धावक धाविका ओं के नंबर चेस्ट नंबर नोट करने की चेक पोस्टों सचल चेक पोस्ट द्वारा की जाएगी

अनाधिकृत वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा

मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागी के साथ कोई व्यक्तिगत रूप से वाहन लेकर नहीं चलेगा मैराथन में वही वाहन रहेगा जिसकी अनुमति आयोजक द्वारा चिन्हित रहेगी।

1986/ 87 का रिकॉर्ड अब तक नहीं टूटा

अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन दौड़ का आयोजन वर्ष 1985 /86 में प्रारंभ हुआ जिसमें सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड स्वरूप सिंह के नाम रहा जोकि 2 घंटा 13 मिनट 57 सेकंड में 42.195 किलोमीटर की दूरी पूरी कर ली यह रिकॉर्ड अब तक बरकरार है देखना है कि इस बार दूरदराज से आए हुए धावक यह रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं या नहीं

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'