प्रयागराज: माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) से विधायक अब्बास अंसारी को शुक्रवार सत्र न्यायालय, प्रयागराज द्वारा 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अब्बास पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 4 नवंबर को अब्बास को गिरफ्तार कर अदालत के सामने पेश किया था। जहां से ईडी को आरोपी से पूछताछ के लिए 14 दिनों की कस्टडी मिल गई थी। अदालत द्वारा दिए गए हिरासत की अवधि समाप्त होने पर उसे जेल भेजने का आदेश दिया गया। मनी लांड्रिंग केस में अब्बास के मामा सरजील रजा उर्फ आतिफ को भी पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया था। अब्बास अंसारी 2 सप्ताह से ईडी की डिमांड में था। इस दौरान उनसे मनी लॉन्डिंग और अवैध संपत्ति के विभिन्न मामलों में पूछताछ की गई। माना जा रहा है कि इस पूछताछ के आधार पर ईडी आने वाले समय में मुख्तार अंसारी के परिवार के और सदस्यों पर शिकंजा कस सकती है।