रावेंद्र शुक्ला
प्रयागराज : #मेजा पुलिस ने गुरुवार को पैदल गश्त कर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी। उपस्थित लोगों को दोपहिया चलाते समय हमेशा हेलमेट लगाने व तीन सवारी बैठाकर न चलने की अपील की गई। वही चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने एवं उचित गति से वाहन चलाने की भी बात कही गई। साथ ही शराब पीकर एवं नशीले पदार्थों के सेवन के पश्चात वाहन चलाऐ जाने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई। इस अवसर पर मेजा रोड में प्रभारी निरीक्षक मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र,पुलिस चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा आरक्षी अरविंद चौबे,आरक्षी शाहिद खां,आरक्षी चालक संजय तिवारी सहित स्थानीय लोग व ब्यापारी वर्ग उपस्थित थे। वहीं मेजा थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी कोंहडा़र अंतर्गत कोंहड़ार-कोरांव तिराहे पर चौकी प्रभारी कोंहड़ार अखिलेश सिंह भी सक्रिय थे।