अखिल भारतीय सेवक संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन सेमिनार दिनांक 26 /11 /2022 को 10:00 से शाम तक तक सविधान दिवस के अवसर पर आयोजित हुई जिसमें विषय रखा गया था कि "एक राष्ट्र एक शिक्षा "यह सेमिनार विज्ञान परिषद प्रयागराज निकट कंपनी गार्डन में आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि श्री पांचू राम मौर्य अध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश, अति विशिष्ट अतिथि श्री राधा कांत ओझा अध्यक्ष हाई कोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद, विशिष्ट अतिथि श्री शिव कुमार पाल शासकीय अधिवक्ता उत्तर प्रदेश, विशिष्ट अतिथि श्री प्रशांत सिंह अटल सदस्य बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश, अतिथि श्री धर्मपाल सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता, श्री ओम प्रकाश सिंह पूर्व महासचिव HCBA ,श्री प्रेम प्रकाश यादव वरिष्ठ अधिवक्ता ,श्री राष्ट्रपति खरे वरिष्ठ अधिवक्ता ,श्री सर्वेश वरिष्ठ अधिवक्ता, श्री जी पी शास्त्री, श्री गिरिधर सिंह तहसीलदार, आर. यू .रिंकू रेनू कार्यकारिणी सदस्य , विजय राजपाल, श्याम चंद्रपाल अधिवक्ता, पीसी सिंह, सुशील कुमार शुक्ला ,राम सागर यादव , शीतल प्रसाद चक्रवर्ती ,राम लखन चौरसिया , विनोद कुमार विश्वकर्मा, अभिषेक कुमार गुप्ता, रणविजय सिंह, धर्मराज पाल अन्य अखिल भारतीय सेवक संघ के पदाधिकारी और संगठन के सदस्य विज्ञान परिषद में उपस्थित थे।
अखिल भारतीय सेवक संघ के सभी सदस्यों ने संख्या का विस्तार प्रदेश के हर जिले में करने का संकल्प लिया तथा सभी ने संकल्प बद्ध होते हुए कहा कि हमारे द्वारा पर्यावरण को किसी प्रकार का नुकसान नहीं किया जाएगा तथा लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए अपनी शक्ति के अनुसार तन मन धन से पूरा सहयोग करने का संकल्प लिया। संगठन अपने सदस्यों को सामाजिक राजनीतिक एवं आर्थिक रूप से मजबूत करने का प्रयास करेगी तथा अपने सदस्यों को हर तरह से सहयोग करने का प्रयास करेगा सदस्यों के बीच आपसी सहयोग बहुत जरूरी है बिना आपसी सहयोग के संगठन मजबूत नहीं हो सकता है संगठन के सदस्य जिस रूप में हैं उस रूप में संगठन के सदस्यों का सहयोग करने का प्रयास करेंगे। संगठन देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने का प्रयास करेगी एक ऐसे राष्ट्र की परिकल्पना करना है जिसमें उसके सभी नागरिकों को समान रूप से आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हो तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में यह असर दिखना भी चाहिए कि संगठन देश के नागरिक के विकास के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को उनके हक दारू तक पहुंचाने का संकल्प लेगी एवं इसके लिए संगठन एक ऐसी व्यवस्था बनाएगा जिसमें संगठन देश की योजनाओं को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाएगी। देश का विकास असमानता के आधार पर नहीं होना चाहिए बल्कि विकास ऐसा होना चाहिए कि जिससे हर नागरिक अनुभव कर सके। संगठन ऐसे लोगों को जिनके अंदर प्रतिभा है उस प्रतिभा के लिए उपयुक्त वातावरण पैदा करेगी जिससे उसके अंदर की प्रतिभा विकसित हो सके संगठन एक कुशल राजनेता ,वक्ता दार्शनिक ,चिंतक ,समाजसेवी एवं देशभक्त नागरिक बनाना चाहता है जो इस देश को सुदृढ़ राजनीतिक व्यवस्था दे सके एवं एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकें। अखिल भारतीय सेवक संघ द्वारा अपने मांगों के लिए प्रदेश स्तरीय जागरूकता अभियान का भी आयोजन करेगी। संगठन को सर्व व्यक्ति सर्वोदय ही लोकप्रिय बनाने का संकल्प सभी ने लिया जिसे देश का हर नागरिक उसे आत्मसात कर सके तथा एक ऐसी सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक एवं धार्मिक व्यवस्था का निर्माण करना चाहता है जिससे उसमें विकास का समान अवसर हो देश में शिक्षा एवं स्वास्थ्य मुक्त हो सभा में छिपी प्रतिभाओं को निखारने का समान अवसर मिल सके।
अखिल भारतीय सेवक संघ के के पदाधिकारियों ने और सदस्यों ने एक राष्ट्र एक शिक्षा विषय पर अपने अपने विचार व्यक्त किए ताकि देश में लागू करवाने के लिए संकल्प लिया ताकि देश में एक राष्ट्र एक शिक्षा लागू हो सके। वहां उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने एक से बढ़कर एक अपने विचार व्यक्त करके सविधान दिवस के अवसर पर सेमिनार को सफल बनाया। इस संगोष्ठी के सेमिनार में राष्ट्रीय मानवाधिकार व अपराध नियंत्रण ब्यूरो डिस्ट्रिक्ट मीडिया ऑफिसर महिला विंग प्रयागराज व मीडिया वेलफेयर की जिला अध्यक्ष प्रयागराज पूनम चौरसिया मौके पर उपस्थित होकर एक राष्ट्र एक शिक्षा अभियान में अपनी सहभागिता दिखाते हुए संकल्प लिया। इस मिशन पर वह भी कार्य करेगी।