देश

national

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की शैक्षिक योग्यता को लेकर दायर याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट ने की खारिज

Saturday, November 26, 2022

/ by Today Warta



प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की शैक्षणिक योग्यता को चुनौती देने वाली याचिका को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने शनिवार को खारिज कर दिया है।  भाजपा पदाधिकारी दिवाकर नाथ त्रिपाठी ने अगस्त 2021 में उप मुख्यमंत्री के शैक्षणिक प्रमाणपत्रों में हेराफेरी की शिकायत की थी। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इस मामले में मौर्य के शैक्षणिक प्रमाणपत्र और ग्रेड शीट की प्रामाणिकता को सत्यापित करने के लिए एक जांच का आदेश दिया था। इसके बाद एसीजीएम प्रयागराज की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई की गई। त्रिपाठी ने कोर्ट में कहा कि जब केशव प्रसाद मौर्य ने 2007 में इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा चुनावों के लिए अपनी उम्मीदवारी प्रस्तुत की, तो उन्होंने हिंदी साहित्य सम्मेलन के दो अंक पत्र और एक इंटरमीडिएट प्रमाणपत्र प्रदान किया था। जिसे किसी भी शैक्षिक बोर्ड से मान्यता प्राप्त नहीं है। केशव प्रसाद मौर्य ने इसे खारिज कर विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति से प्रेरित मामला बताया था।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'