प्रयागराज। एक अधिवक्ता की पिटाई के विरोध में शनिवार वकीलों ने कलेक्ट्रेट सामने जाम लगा दिया। यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए चौराहे पर पुलिस को ट्रैफिक डायवर्जन लागू करना पड़ा। आरोप है कि झूंसी के रहने वाले अधिवक्ता रामआसरे को गांव के दबंगों ने बुरी तरह पीटा। इसकी शिकायत पर पुलिस ने करवाई नहीं की। झूंसी पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा की उनकी जमीन पर उनके पिता ने एक पत्थर गाड़ा था, जिसे राजस्व टीम की मिलीभगत से दबंगों ने उखाड़ कर फेंक दिया। जब उन्होंने विरोध किया तो उनपर डंडा बरसाया गया।