प्रयागराज। प्रधान डाकघर में सर्वर डाउन होने से लोगों परेशानी से जूझना पड़ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले बीस दिनों से सर्वर डाउन होने से लोगो को वित्तीय लेनदेन,समेत पार्सल, आधार कार्ड बनवाने में लोगो को दिक्कत हो रही है।प्रतिदिन दर्जनों लोग निराश होकर लौट रहे हैं। इस बारे मेंप्रधान डाकघर के सीनियर पोस्ट मास्टर राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि सर्वर की समस्या से निदान के लिए चेन्नई में सेंट्रल ऑफिस को पत्र लिखा गया है। उम्मीद है जल्द इस समस्या से लोगो को निजात मिल जायेगी।