प्रयागराज। मम्फोर्डगंज एक खाली प़ड़े प्लाट पर धोबी घाट बनाने की मांग को लेकर रजक समाज के पदाधिकारियों ने गुरूवार को भूख हड़ताल शुरू कर दी। मामला बढ़ता देख शनिवार को एडीएम सिटी मौके पर पहुंचे और अनशन कर रहे पदाधिकारियों को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया। एडीएम सिटी ने अंकित को जूस पिलाकर हड़ताल समाप्त करते हुए कहा कि आपकी मांगों को पूरा करने का हम आश्वासन देते हैं और आला अधिकारियों तक बात पहुंचायेंगे। इस दौरान एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि समाज की मांग को सरकार तक पहुंचाया गया है।