देश

national

प्रयागराज: मेजा के तीन मंदिरों मे लाखों के सोने-चांदी के आभूषण, पूजा के सामान चोरी

Saturday, November 19, 2022

/ by Today Warta





प्रयागराज : यमुनापार के मेजा क्षेत्र में चोरों ने बीती रात तीन मंदिरों मे घुसकर भगवान पर चढ़े चांदी के मुकुट, गदा, पादुका, सोने की नथनी,पीतल के त्रिशूल,चांदी का छत्र, चांदी के कुंडल सहित अन्य आभूषण और कीमती पूजा के सामान पर हाथ साफ कर दिए। जानकारी के अनुसार श्री सिद्ध हनुमान मानस मंदिर पांती मेजारोड और हनुमानजी मंदिर पांती, दुर्गा मंदिर पांती मेजारोड में अज्ञात चोर बीती रात दो से तीन बजे के बीच घुसे। चोरी करने से पहले उन्होंने पुजारी के कमरे को बाहर से बंद कर दिया। सुबह दरवाजा न खुलने पर पुजारी ने श्री सिद्ध हनुमान मानस मंदिर मानस प्रचारिणी समिति के अध्यक्ष को फोन के माध्यम से दरवाजा बंद होने की सूचना दी। सूचना मिलने पर व्यवस्थापक पं.नित्यानन्द उपाध्याय  मौके पर पहुंचे तो मूर्तियों पर चढ़े आभूषण गायब मिले। इनमें  मूर्तियों पर चढ़े चांदी के मुकुट हनुमानजी का चांदी का गदा,पादुका , दुर्गा जी की सोने की तीन नथनी ,पीतल के दो त्रिशूल,चांदी का छत्र चार,कुंडल चांदी के सहित कीमती अन्य सामान आभूषण चोरी हुए थे। व्यवस्थापक ने मेजा पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची मेजा पुलिस छानबीन मे जुटी रही। मंदिर के पुजारी पं.अरूण जी महाराज ने  बताया कि मंदिर से चोरी गए पीतल के कुछ सामान कुछ दूर स्थित सरसों के खेत से बरामद कर लिए गए हैं। मौके पर प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्र,पुलिस चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा, पुलिस चौकी प्रभारी कोंहड़ार अखिलेश सिंह सहित फोंरेंसिंक टीम व डाग स्कवॉड टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन मे जुटे रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'