प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट के आसपास पार्किंग और की समस्या को लेकर अदालत के सख्त रवैया के बाद यातायात विभाग ने बार एसोसिएशन के साथ मिलकर ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। यह प्लान अब लागू हो गया है। प्लान के अनुसार हनुमान मंदिर से प्रारम्भ करके पानी की टंकी चौराहा (शहर की ओर जाने वाले रेलवे ओवर ब्रिज) तक फ्लाई ओवर के आधार स्तम्भों के महाधिवक्ता कार्यालय वाले किनारे पर मजबूत रेलिंग बनाई जाएगी। एकलव्य चैराहे से पानी की टंकी चौराहे तक जाने वाले मार्ग को एकल दिशा मार्ग बनाया जाएगा ताकि उसपर कोई भी वाहन पार्क न होने पाए उच्च न्यायालय मुख्य भवन और महाधिवक्ता कार्यालय के मध्य पैदल आने जाने के लिए आवश्यकतानुसार कुछ छोटे गेट बना दिए जाएंगे। जिससे इन दोनो के मध्य पैदल यातायात बना रहे। लेकिन छोटे एवं बड़े वाहन नहीं आ जा पाएंगे। यह व्यवस्था किए जाने से आपातकालीन वाहनों का आवागमन उच्च न्यायालय परिसर तथा महाधिवक्ता कार्यालय की ओर अल्प समय में निर्बाध रुप से सुनिश्चित किया जा सकेगा। इस रेलिंग की दूसरी ओर फ्लाई ओवर के नीचे जहाँ अधिवक्ताओं द्वारा अपने बस्ते लगा दिए गये हैं वहां पर पानी की टंकी चौराहे तक काफी स्थान रिक्त है । अधिवक्ताओं के बस्ते तथा उनके मुवक्किलों के रोजमर्रा की जरुरत की सामान बेचने वाले लोगों की दुकानों को इस रिक्त स्थान पर व्यवस्थित रुप से समायोजित किया जाएगा । एकलव्य चौराहे से महाधिवक्ता कार्यालय होकर कानपुर की ओर जाने वाला मार्ग नो पार्किंग नो स्टापिंग जोन घोषित किया जाएंगे । इसी प्रकार पेट्रोल पंप से एकलव्य चौराहे की ओर जाने वाला मार्ग नो पार्किंग नो स्टापिंग जोन घोषित किया जाएगा ।