लालापुर।परिषदीय बच्चो को मसूरिया धाम की यात्रा अध्यापको के द्वारा कराया गया प्राथमिक विद्यालय लालापुर के बच्चों को स्थानीय मेला अमिलिया तरहार मैं लगने वाला मेला लालापुर संकुल प्रभारी कल्याण चंद द्विवेदी परिषदीय बच्चों को टूर के तौर पर घुमाया गया मेला में बच्चे मेला पहुंचकर मिष्ठान और जलेबी चाऊमीन इस तरह की चीजें बच्चों को खिलाया गया और झूला झुलाया गया आया बच्चों को खूब आनंद आया बच्चों बहुत खुश लिखे इस टूर से संकुल प्रभारी कल्याण चन्द दिवेदी से अभिभावक भी खुशी जाहिर किया मौके पर अध्यापक उपस्थित रहे विजय धर द्विवेदी क्षेत्र के लोगों ने इस टूर की प्रशंसा कर रहे हैं।