देश

national

एक बार फिर बाँदा की होनहार बेटी नेहा कश्यप ने बाँदा का नाम रोशन किया

Tuesday, November 1, 2022

/ by Today Warta



विमल सिंह

बांदा। बॉलीवुड सिलेब्रिटी अमन वर्मा के द्वारा नैशनल गोल्डन बेस्ट अचीवमेंट अवार्ड देकर नेहा कश्यप को सम्मानित किया गया एक बार फिर बाँदा की होनहार बेटी नेहा कश्यप ने बाँदा का नाम रोशन किया ।बीते 30 को एस. के अकैडमी आर्ट सोसाइटी समीर खान द्वारा झाँसी में मिस्टर एंड मिस इंडिया किंग एंड क्वीन ओफ़ द ईयर 2022 का शो आयोजित किया गया जिसमें बॉलीवुड सिलेब्रिटी अमन वर्मा ने नेहा कश्यप को नैशनल गोल्डन बेस्ट अचिफ़मेंट अवार्ड देकर सम्मान किया और नेहा को बहुत बदाई दी हम बता दे नेहा कश्यप सेंट मेरी ज्योति नगर की रहने वाली है नेहा को ऐसे कई सम्मान बॉलीवुड अभिनेताओ के द्वारा प्राप्त हो चुके है नेहा कश्यप मॉडल एवम् अभिनेत्री एक अपना नया मुक़ाम हासिल कर रही है  जिससे बाँदा का नाम हर जगह जाना जा रहा है बॉलीवुड सिलेब्रिटी अमन वर्मा ने भी नेहा की बेहत सराहना की नेहा को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी,नेहा कश्यप ने अवार्ड के साथ साथ मंच में सभी मॉडल के साथ स्पेशल वॉक करके अपनी वॉक से जलवे बिखेर दिए ।शो में बॉलीवुड सिलेब्रिटी अमन वर्मा के साथ साथ  बहुत से सिलेब्रिटी उपस्थित रहे । मिस  बुंदेलखंड नेहा कश्यप ऐसे कई अवार्ड अपने नाम कर चुकी है बहुत जल्द नेहा एक अलग अंदाज़ में दिखाई देंगी इनको बहुत सी जगह इन्वाइट किया गया है कही जज्मेंट के लिए तो कही जुरी मेम्बर स्पेशल गेस्ट के लिए इन्विटेशन आते रहते है नेहा मॉडलिंग के साथ साथ ऐक्टिंग की दुनिया में खूब धमाल मचाए हुए है इन्होंने कई मूवी वेबसेरीस में भी खूब काम किया है इनका यूटूब चैनल भी है जिसमें ये नत्य के विडीओ अपलोड करती है जिसमें इनके भारी मात्रा में सब्स्क्राइबर है ,इन्स्टग्रैम पर भी इनके 30,000 se अधिक फ़ॉलोअर है नेहा बताती है की वो अपनी फ़ैमिली और अपने बाँदा का नाम हर जगह रोशन करना चाहती है जिससे बाँदा का नाम इतिहास के पन्नो पर दर्ज हो और बाँदा को सब लोग जाने हम सभी नेहा कश्यप के उज्जवल भविष्य की कामना करते है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'