विमल सिंह
बांदा। उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में बिजली विभाग को प्राईवेट कम्पनियों के सहारे पर चलाया जा रहा है जिससे कम्पनियों ने सरकारीअधिकारियों से सांठ-गांठ करके आम उपभोक्ताओं को लूटना शुरू कर दिया है। सभी बिजली दफ्तरों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और मीटरों के माध्यम से फर्जी विद्युत बिलिंग के जरिये आर्थिक शोषण किया जा रहा है और बिजली महंगी कर देने से आर्थिक तंगी में जीवनयापन कर रहे गरीबों को तमाम मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समय उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश के किसान बढ़ती महंगाई से अत्यधिक परेशान हैं।* *खेती-किसानी घाटे का सौदा होती जा रही है, ऊपर से इस वर्ष उत्तर प्रदेश में हुई अतिवृष्टि और असमय बारिस के चलते किसानों को भारी नुकशान का सामना करना पड़ा है। एक फसल पूर्णतः नष्ट हो गई है और दूसरी फसल की समय से बुआई नहीं हो पाई है। अभी तक किसानों को फसल बीमा योजना का पैसा नहीं दिया गया है। महंगे खाद, बीज, तेल के दाम भी किसानों में घोर निराशा पैदा कर रहे हैं। एक तरफ जहाँ सभी वस्तुयें महंगी हो गई हैं तो दूसरी तरफ किसानों को समय से खाद नहीं मिल पा रही है। खाद वितरण केन्द्रों में लम्बी-लम्बी लाइनें लग रही हैं फिर भी सभी किसानों को खाद नहीं मिल पा रह है, पूरा दिन लाइनों में लगने के किसान परेशान हैं बाद भी खाद न मिलने पर किसानों को मायूस होकर बैरंग लौटना पड़ता है। एक तरफ जहाँ असमय बारिस के कारण फसल बोने में काफी देरी हुई है तो दूसरी तरफ अब खाद न मिल पाने के कारण दूसरी फसल की बुआई में देरी हो रही है। ऐसी स्थिति में उपरोक्त समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर राष्ट्रीय स्वराज पैंथर के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मुन्नालाल दिनकर जी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट मुख्यालय में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन के उपरान्त ज्ञापन मांग-पत्र के माध्यम से
निम्नलिखित मांगें की जाती हैं
1.यह कि बिजली विभाग के दफ्तरों में हो रहे भ्रष्टाचार पर पूर्णतः रोक लगाई जाये।
2.यह कि फर्जी विद्युत बिलिंग को निरस्त करवाकर उपभोक्ताओं को आर्थिक शोषण से मुक्ति
दिलायी जाये।
3. यह कि सभी किसानों को फसल बीमा योजना का अतिशीघ्र लाभ दिलाया जाये।
4. यह कि सभी किसानों को शत्-प्रतिशत् खाद मुहैया करवाई जाये और निःशुल्क बीज प्रदान
करते हुये डीजल में सब्सिड़ी दी जाये।
5. यह कि किसानों के बच्चों को निःशुल्क उच्च शिक्षा मुहैया करवाई जाये।
अतः आपसे सादर अनुरोध है कि उपरोक्त 05 सूत्रीय ज्ञापन मांग-पत्र पर अविलम्ब
कार्यवाही करके उपरोक्त समस्याओं का निस्तारण करने का कष्ट करें।
(मुन्नालाल दिनकर)
राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय स्वराज पैंथर

Today Warta