विमल सिंह
बांदा। निरीक्षण के लिए निकले डीएम अनुराग पटेल ने बड़ोखरखुर्द ब्लॉक में गोद लिए डिंगवाही स्थित प्राथमिक विद्यालय और कतरावल स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय (कम्पोजिट 1 से 8 तक) के बच्चों को पढ़ाया। डीएम सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय डिंगवाही में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचे। आंगनबाड़ी कार्यकत्री सीमा राजपूत अनुपस्थित मिलीं। सहायिका चम्पा देवी मौजूद थीं। सहायिका से मांगने पर उपस्थिति रजिस्टर उपलब्ध नहीं करा पाई। डीएम ने कार्यकत्री का एक दिवस का मानदेय काटने के निर्देश दिये। प्राथमिक विद्यालय में कक्षा-एक व दो के बच्चों को पढ़ाया। कक्षा एक की छात्रा नन्दिनी यादव पुत्री अजय यादव सभी सवालों के सही जवाब देने पर उसे कक्षा-2 या 3 में प्रमोट करने के निर्देश दिए। प्रोत्साहन स्वरूप 100 रुपए मिठाई खाने को दिए। इसके बाद उच्च प्राथमिक विद्यालय कतरावल में पहुंचे। कुल 289 बच्चों के सापेक्ष 148 उपस्थित मिले। कक्षा चार और पांच के बच्चों को पढ़ाया गया। अध्यापकों को पठन-पाठन की गुणवत्ता में और सुधार के निर्देश दिए।

Today Warta