इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
ललितपुर। सागर से झांसी की ओर जा रही यात्री बस भौरसिल-लखनपुरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमे कुछ यात्री घायल हुए हैं। घटना की सूचना पर घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है। मौके पर जिलाधिकारी आलोक सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और चिकित्कों को बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए। इस दौरान सभी यात्रियों की हालत स्थिर पाई गई। मौके पर अपर जिलाधिकारी, अप जिलाधिकारी सदर एवं तहसीलदार सदर मौजूद रहे।

Today Warta