राकेश केशरी
कौशाम्बी। जिला शतंरज स्पोर्ट्स एसोसिएशन कौशाम्बी और विष्णु भगवान पव्लिक स्कूल काजीपुर कौशाम्बी के संयुक्त तत्वावधान में आयु 9 जिला शतंरज चयन प्रतियोगिता का आयोजन विष्णु भगवान पव्लिक स्कूल काजीपुर में 26 नवंबर को आयोजित होगी। सचिव ने बताया कि इस प्रतियोगिता के प्रथम दो खिलाड़ी (बालक और बालिका ) का चयन-9 राज्य स्तरीय शतंरज प्रतियोगिता के लिए होगा। इस प्रतियोगिता में अपनी प्रविष्ट के लिए शनिवार प्रात: 9:30 बजे से विद्यालय में उपस्थित हो।