राकेश केशरी
भाजपा के पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई समीक्षा बैठक
कौशाम्बी। मंझनपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में इलाहाबाद झांसी स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक को आहूत किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने किया। मुख्य अतिथि रूप में शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एमएलसी श्रीचंद्र शर्मा रहे,विशिष्ठ अतिथि के रूप में एमएलसी उमेश चन्द्र द्विवेदी रहे। इस मौके पर कार्यकतार्ओं से बात करते हुए मुख्य अतिथि श्रीचंद शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने अपनी राजनीति की शुरूआत किया है। भाजपा ही एक ऐसा दल है जो कार्यकतार्ओं को अपना मूल आधार मानकर काम करता है। इस मौके पर कार्यकतार्ओं से सीधे बात करते हुए उन्होंने कहा कि लक्ष्य के लिए निरंतर संघर्ष करना ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकतार्ओं का मूल्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि शिक्षक स्नातक का चुनाव बुद्धिजीवियों का चुनाव होता है,जिसमें ऐसे लोग वोट करते हैं जो भविष्य में भारत का भविष्य युवाओं को शिक्षा देकर संवारने का काम करते हैं। पार्टी के चुनाव में लगाए गए पदाधिकारियों का आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कि वह शिक्षकों के पास पहुंचकर अधिक से अधिक मतदाता बनवाने का काम करें। इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि बोलते हुए एमएलसी उमेश द्विवेदी ने कहा कि जिले से उनका पुराना संबंध रहा है। पहले भी वह चुनाव में जिले से रहे हैं,ऐसे में उन्हें पता है कि कौशाम्बी जनपद में शिक्षकों का मूल भाजपा से पहले से ही जुड़ा हुआ है,बस पार्टी कार्यकतार्ओं को उनके पास पहुंचकर अधिक से अधिक से अधिक संख्या में मतदाता बनाने की जरूरत है। कार्यक्रम में बोलते हुए पार्टी जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने चुनाव में लगाए गए पदाधिकारियों से बात करते हुए कहा कि वह पूरे मनोयोग के साथ चुनाव कार्य में लग जाएं जिससे पार्टी जिले की सभी पोलिंग से अपनी जीत दर्ज कराएं। इस मौके पर प्रमुख रूप से लाल बहादुर, कमलेश कुमार, जिला संयोजक अजय पाण्डेय,जितेन्द्र सोनकर, बाबूलाल तिवारी,चक्रेश मिश्रा, सुरेंद्र मिश्रा, कमल कुशवाहा, करुणेश त्रिपाठी, दिनेश पाण्डेय, तारा देवी वर्मा, वेद प्रकाश पाण्डेय, उमेश केशरवानी, जय प्रकाश विश्वकर्मा, बाबू लाल प्रजापति, हरेन्द्र, चंद्र किशोर मिश्रा, टिकेंद्र राज मिश्रा, जितेन्द्र साहू सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।