राकेश केशरी
कौशाम्बी। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के सेंगरहा ग्राम पंचायत के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुछ अज्ञात चोरों ने एक दिन पहले चोरी कर घटना को अंजाम दे दिया। सुबह डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष पश्चिम शरीरा भवानी सिंह ने घटना को संज्ञान लेते हुए सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कराया। मौके पर थानाध्यक्ष ने पहुंचकर घटना की जांच की। थानाध्यक्ष पश्चिम शरीरा भवानी सिंह ने सुरागरशी करते हुए थाना क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन संदिग्ध लोगों की उठाकर कड़ाई से पूछताछ किया। जिसके बाद 3 अभियुक्त का नाम प्रकाश में आया। तीनों अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर दबिश देकर मौके से सभी सामानों को बरामद कर अभियुक्तों के विरूद्व लिखा-पढी कर जेल भेज दिया।