देश

national

पीडब्लयूएस पंडरी कृपाल ब्लॉक की बैठक 29 नवम्बर को

Saturday, November 19, 2022

/ by Today Warta



संजय धर द्विवेदी

1 ईंट 1 रुपये से शिक्षालय निर्माण।

लालापुर, प्रयागराज । 1 ईंट 1 रुपये के जन सहयोग से गोरसरा  शुक्ल (अयोध्या विकास प्राधिकरण क्षेत्र) में शिक्षालय निर्माण करा रहे संगठन पीडब्ल्यूएस परिवार के देवीपाटन मण्डल इकाई के गोण्डा जनपद अंतर्गत पंडरी कृपाल ब्लॉक की बैठक  29 नवम्बर 2022 को ग्राम पंचायत भीवपुर प्राथमिक विद्यालय परिसर, गंगाधाम विकास खंड पंडरी में समय दिन में दोपहर 2 बजे होगी। सदस्यता अभियान सम्बन्धी इस बैठक की जानकारी आयोजक सुरेन्द्र कुमार तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष पंडरी कृपाल गोण्डा एवं देवीपाटन मण्डल प्रभारी आदर्श कुमार पाण्डेय द्वारा दी गयी है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'