देश

national

बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पुलिया से टकराई कार

Monday, November 28, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

हादसे में कार व बाइक सवार सहित आधा दर्जन घायल 

कौशाम्बी। कोखराज थाना के समीप बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार चालक पुलिया से जा टकराया,तो वही बाइक सवार टक्कर लगने के बाद सडक के बगल बने नाले में जा गिरे। हादसे के बाद स्थानीय लोगो की मदद से पुलिस ने सभी घायलो को इलाज के लिये एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोड्डा (25) शिवा (10) करारी थाना क्षेत्र के सैबसा निवासी व कोखराज के सफहा निवासी विनोद (30) जो की सैबसा से अपनी बाइक से लड़की देखने कोखराज के महमतपुर गांव मे जा रहे थे। जैसे ही कोखराज थाना के ठीक सामने नेशनल हाईवे दो पहुचे ही थें कि कानपुर की ओर से प्रयागराज की ओर जा रहे कार सवार औरैया जिला के सतपाल प्रकाश,प्रदीप कुमार व शिवानी बैठे थे,तभी सामने से बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में पुलिया से कार जा टकराई,टक्कर इतनी जोरदार थी कि,बाइक सवार कई फिट दूर जाकर गिरे जिससे गंभीर रूप से घायल हो गये है। हादसे के बाद लोगो की भीड़ लग गई और मौके पर पहुंची कोखराज पुलिस व सिराथू क्षेत्राधिकारी ने और स्थानीय लोगो ने घायलों को नाले से बाहर निकलवाया और एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल भेजा,वही दूसरी एंबुलेंस से कार सवार घायलों को जिला अस्पताल भेजा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'