देश

national

अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की इलाज के दौरान मौत

Monday, November 28, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग लोहदा मोड़ के पास साइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मोहन लाल मौर्य 45 वर्ष पुत्र रामकुमार मौर्य निवासी वार्ड नं 1 भौतर नगर पंचायत अझुवा दिहाड़ी मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करता था। शनिवार की शाम हड्डी मिल के पास से मजदूरी कर वापस घर जाते समय लोहदा मोड़ से थोड़ी दूर आगे राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी साथ मे दूसरी साइकिल से मजदूरी करने गए भाई और साथियों ने एम्बुलेंस के माध्यम से इस्माइल पुर सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने गम्भीर स्थिति देख जिला अस्पताल रिफर कर दिया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने प्रयागराज के लिए रिफर कर दिया,परिजन गम्भीर घायल मोहन को प्रयागराज ले जा रहे थे,किंतु मूरतगंज के पास घायल ने दम तोड़ दिया,हताश परिजन शव लेकर घर पहुंचे,मृत्यु की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया रविवार सुबह परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक का एक ही पुत्र है जो प्रयागराज रहकर पढ़ाई कर रहा है परिजनों ने गमगीन माहौल शाम को अंतिम संस्कार कर दिया है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'