देश

national

कोयला लदी मालगाड़ी में लगी आग

Monday, November 28, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी। भरवारी रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात कोयला लदी खड़ी मालगाड़ी में आग लगने से हड़कम्प मच गया। जानकारी होने पर किसी तरह फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी के ड्राइवर व गार्ड ने बताया कि ये मालगाड़ी प्रयागराज से 7:30 बजे चली और 8 बजे भरवारी रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नम्बर 3 पर पहुंची,तो इंजन से लगे हुए तीन डिब्बों से धुआ उठने लगा। जिसकी जानकारी इन्होंने उच्चाधिकारियों को देते हुए भरवारी रेलवे स्टेशन मास्टर अरविन्द कुमार को दी। स्टेशन मास्टर अरविन्द कुमार ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। घटना की जानकारी होते ही फायर ब्रिगेड रात लगभग 8:45 बजे पहुंची और आग बुझाने में जुटी रही, दो घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका,जिसके बाद मालगाडी को रवाना किया गया। 


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'