मोहम्मद जमाल
उन्नाव। शहर के कसाई चौराहा स्थित मदरसा जामिया गौसिया अहसनुल ऊलूम के तालिबे इल्म मोहममद अज़ीम सल्लमहू ने आज सुबह 8.30 से कुराने पाक सुनाना शुरू किया है और इंशा अल्लाह शाम 7.00 तक तक़रीबन पूरा मुकम्मल कर दिया कुरान पाक को सुनने के लिए मदरसा गौसिया अहसानुल उलूम आसपास के लोग लगभग दिन भर कुरान पाक सुना और दोपहर में जोहर की नमाज के लिए एक छोटा सा वक्त था मिला जिसमें बच्चों ने नाश्ता हुआ खाना खाया उसके ठीक बाद फिर वह बच्चा कुरान पढ़ने लगा उन्नाव में शायद ही ऐसे कोई मदरसे हो जिसमें कुरान मुकम्मल हुई हो और हाफिज बनकर बच्चा अपने घर वापस चला जाता है लेकिन इस मदरसे में हाफिज होने के बाद बच्चा एक ही दिन में पूरी कुरान मुकम्मल करके सुनाता है ऐसे में दुआओं के लिए मोहल्ले के और आसपास के लोग जमा हुए और उस बच्चे के लिए दुआ की साथी हौसला अफजाई भी किया क्योंकि ऐसे बच्चे बहुत ही कम होते हैं। जिनके उस्ताद कारी चांद अली नूरी व मदरसे के सदर गुफरान बरकाती प्रिंसिपल मुजीब कादरी जुमला अरक्कीन कमेटी के लोग मौजूद रहे खत्म कुरान मजीद के बाददुआ ए ख़ैर व दुआ ए मगफिरत की गई लोगों ने अपने मरहूमीन के लिए दुआ ए मगफिरत कराया और खुद भी दुआ में शामिल हुए