देश

national

षडयंत्र रचकर युवक की हत्या करने वाले तीन अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sunday, November 27, 2022

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। थाना दही पुलिस द्वारा षडयंत्र रचकर युवक की हत्या करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 12 नवम्बर को वादी राधेलाल पुत्र स्व० गंगू निवासी तारगांव थाना दही द्वारा अपने पुत्र सुनील के दोस्त से मिलने लखनऊ 10 नवंबर को जाने के उपरान्त वापस न आने के सम्बन्ध मे थाना दही पर गुमशुदगी दर्ज करायी गई थी। जिस दौरान जांच वादी राधेलाल उपरोक्त के बयान के आधार पर उक्त गुमशुदगी को मुकदमा दर्ज कराया तरमीम करते हुये थाना दही पुलिस द्वारा प्रकाश मे आये अभियुक्तगण, सूरज कुमार 24 पुत्र स्व0 दुलारे राम निवासी ग्राम वाहरगांव थाना इटौंजा जनपद लखनऊ, सुजीत कुमार पुत्र स्व0 दुलारे राम निवासी ग्राम वाहरगांव थाना इटौंजा जनपद लखनऊ उम्र करीब 21 वर्ष, दीपक  कुमार पुत्र स्व० दुलारे राम निवासी ग्राम वाहरगांव थाना इटौंजा जनपद लखनऊ उम्र करीब 28 वर्ष को थाना क्षेत्र इटौंजा जनपद लखनऊ से गिरफ्तार किया गया।  अभियुक्तगण द्वारा अपहृत सुनील कुमार पुत्र राधेलाल निवासी तारगांव थाना दही उन्नाव की हत्या कर शव को गोमती नदी मे फेंका गया जिसे अभियुक्तगण सूरज व सुजीत की निशादेही पर गोमती नदी भटपुर पुल के पास से बरामद किया गया तथा अभियुक्त दीपक कुमार के कब्जे से मृतक का आधार कार्ड बरामद किया गया तथा मुकदमा भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'