मोहम्मद जमाल
उन्नाव। औरास थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक स्कूटी अनियंत्रित होकर लोहे की ग्रिल से टकरा गई। जिससे उसमें सवार एक भाई और दो बहनें गंभीर रूप से घायल हो गईं। आनन-फानन में यूपीडा की एंबुलेंस ने उनको सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने भाई और एक बहन को मृत घोषित कर दिया। जबकि बड़ी बहन को घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सभी तुरंत सीएचसी के लिए निकल पड़े। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे यूपीडा कर्मचारियों ने एंबुलेंस से औरास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों ने अविनाश व साक्षी को मृत घोषित कर दिया। वह गंभीर रुप से घायल नेहा का प्राथमिक उपचार कर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है व मृतक के परिजनों को सूचना दी।

Today Warta