इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा ने केन्द्र सरकार को भेजा ज्ञापन
ललितपुर। मध्य प्रदेश के जिला सागर अंतर्गत बीना निवासी युवती जो कि उड़ीसा राज्य में धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिए गयी हुयी थी, रहस्यमय तरीके से गायब होना और तीन दिन बाद समन्दर किनारे उसका शव पड़ा मिलने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। इस सम्बन्ध में अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा ने लामबंद होकर केन्द्र व प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि पूरे भारत वर्ष में हमारे देश की बेटियां सुरक्षित नही हैं। निर्भया काण्ड को अभी भूले भी नही थे कि आत्मा को झकझोर हृदय विदारक घटना दरिन्द्रो ने एक और घटना घटित की उनको कानून का बिलकुल भी खौफ नहीं है। जो 23 नवम्बर को बीना क्षेत्र की निवासी युवती, जो कि अपने परिवार के साथ विश्व प्रसिद्ध स्थल है उड़ीसा राज्य में भगवान जगन्नाथपूरी धार्मिक स्थल का दर्शन करने गई थी। वही अचानक गायव हो जाने के बाद 3 दिन बाद समन्दर के किनारे अधजले शव मिला। महासभा ने कहा कि युवती के साथ ऐसा दुव्र्यवहार होना एक बड़ी घटना है। आज हमारे भारत देश में जब से (टी.वी. चैनल) न्यूज पर खबर फैली हर कोई बच्ची अपने ही देश में डरी सहमी है। आज अपराधियों को कोई फर्क नहीं पड़ा वो आज भी खुले आम घूम रहे है। उन्होंने केन्द्र सरकार से घटना को संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द दरिन्द्रों को फांसी से भी सख्त सजा दिलाये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष भजनलाल कुशवाहा, पार्षद हरीओम कुशवाहा, देवेन्द्र सिंह, रमेश कुशवाहा, सोबरन, कुसुमलता कुशवाहा, जमना प्रसाद, गनेशप्रसाद कुशवाहा, सुजान सिंह कुशवाहा, पुरुषोत्तम कुशवाहा, राजा कुशवाहा, देशपथ कुशवाहा, प्रकाश कुशवाहा, कुलदीप, रामचरन, गेंदालाल, कालूराम, भरत कुशवाहा, देवेन्द्र, प्रशान्त, संतोष कुमार, भगवानदास कुशवाहा, वीरन कुशवाहा, अनुराग, फूलचंद्र, सुमित, अनंतराम, किशोरीलाल, सुरेश कुमार, गोरेलाल, भज्जू, रामलाल कुशवाहा घटवार, रामप्रसाद कुशवाहा के अलावा अनेकों सजातीय बंधु मौजूद रहे।