देश

national

लाखों खर्च के बाद भी नहीं हटी गंदगी

Wednesday, November 16, 2022

/ by Today Warta

 


राकेश केसरी

कौशाम्बी। दोआबा की ग्राम पंचायतों में तैनात किए गए सफाई कर्मी इतने लापरवाह हो गए हैं कि वे गांव की नालियों व गलियों की सफ ाई करना मुनासिब नहीं समझते। यही वजह है कि लाखों खर्च के बाद भी गांव की गलियों से गंदगी हटने का नाम नहीं ले रही है। इसकी शिकायत ग्रामीण खंड विकास अधिकारी व डीपीआरओ से करते हैं लेकिन सफाई कर्मियों पर अफसरों का जोर नहीं चलता। इससे उनके हौसले बुलंद हैं। गौरतलब हो कि ग्रामीण इलाकों की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए 831 सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है। वेतन के नाम पर लाखों रुपये ये सफाई कर्मी डकार रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सफ ाई कर्मी कभी गांव में नजर नहीं आते। मुफ्त में वेतन डकार रहे हैं। ग्रामीणों को ही गांव की गलियों व नालियों की सफ ाई करनी पड़ती है। सिराथू विकास खंड क्षेत्र के रूपनारायणपुर गोरियों के रविशंकर मिश्र, हीरालाल साहू व विनय सोनकर का कहना है कि सफाई के लिए ग्राम सभा में दो सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है। महीनों से ये सफाई कर्मी गांव में नजर नहीं आए। इससे गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी से की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। नारा के रामनरेश,लालमन सोनकर,मानपुर गौरा के मक्खन लाल,महराजदीन का कहना है कि सफ ाई कर्मी मुफ्त में हजारों रुपये डकार रहे हैं। इसकी शिकायत डीपीआरओ से की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मंझनपुर विकास खंड क्षेत्र के गंगापारी का पूरा के सुनील कुमार,सरदार,प्रेमलाल का कहना है कि सफाई के लिए एक कर्मचारी की तैनाती की गई है जो कभी गांव में नहीं दिखा। इससे गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सरसवां विकास खंड क्षेत्र के भगवतपुर निवासी अनिल,मलखान व विनोद आदि का कहना है कि सफाई कर्मी के न आने से गांव में गंदगी फैली हुई है। यदि यह सफाई नहीं करते हैं तो वेतन लेने का अधिकार उन्हें नहीं है। इस संबध में जिला पंचायतराज अधिकारी बाल गोबिन्द श्रीवास्तव का कहना है कि सफाई कर्मियों पर शिकंजा कसने के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की जाएगी। टीम की रिपोर्ट पर लापरवाह सफाई कर्मियों को निलंबित किया जाएगा। 


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'