संजय धर द्विवेदी
मेले की व्यवस्था के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को जारी किया गया पत्र
लालापुर।अमिलिया गांव स्थित एक पखवाड़े तक चलने वाला ऐतिहासिक मसुरिया धाम का मेला प्रत्येक वर्ष भांति इस वर्ष भी 9 नवंबर से शुरू होगा।परंतु अभी तक बिजली व जलनिगम विभाग ,पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कोई व्यवस्था नही की गई।मसूरिया माता के श्रिंगार कर्ता सत्य प्रिय सोनकर व राजा शंकरगढ़ के मेला प्रबंधक अमरेन्द्र प्रताप सिंहने बताया की अमिलिया तरहार गांव स्थित मसुरिया गांव में 9 नवंबर से ऐतिहासिक मेला शुरू होगा।मेले में प्रतिदिन हजारों की संख्या में प्रयागराज, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, रीवा मध्यप्रदेश से श्रद्धालू इकट्ठा होते है और रात्रि निवास के बाद मसुरिया माता का दर्शन पूजन करते है।जिसके व्यवस्था के सम्बंध में उपजिलाधिकारी बारा को पत्र लिखा गया है।जिसको देखते हुए लालापुर थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव
ने 20 उपनिरीक्षक,25मुख्य आरक्षी,50 आरक्षी व ट्रैफिक पुलिस के 4 उपनिरीक्षक 6 मुख्य आरक्षी,10 आरक्षी, घुड़सवार पुलिस 8,फायर सर्विस,पीएसी बल 2 प्लाटून,जल पुलिस व 50 होमगार्ड की मांग किये है।साथ ही उपजिलाधिकारी बारा सुदन अब्दुल्लाह ने बिजली,स्वास्थ्य, जलनिगम,सड़क एवं परिवहन विभाग को पत्र लिखकर मेले की व्यवस्था की तैयारियों को लेकर पत्र लिखा है।परन्तु आज तक मेले की व्यवस्था के लिए कोई भी विभाग नही पहुंचा।ग्राम प्रधान देवेंद्र उपाध्याय ने बताया कि ग्राम पंचायत निधि से मन्दिर परिक्रमा परिसर के आस पास ईंट लगा दिया गया है।मेला क्षेत्र में अस्थाई शौचालय बनाने की मांग की गयी है।