देश

national

दीपों से जगमग हुई सीता रसोई

Friday, November 4, 2022

/ by Today Warta



संजय धर द्विवेदी

वन गमन के समय भगवान राम ने किया था रात्रि विश्राम ,माता सीता ने यहीं बनाया था भोजन 

लालापुर प्रयागराजर। क्षेत्र के मदुरी गांव की पहाड़ी पर सैकड़ो वर्ष पुरानी सीता रसोइया है।जहां पर वन गमन के समय चित्रकूट जाते समय भगवान राम अनुज लक्ष्मण सीता माता के साथ यहां रात्रि विश्राम किए थे।वहां आज पहली बार वरिष्ठ समाज सेवी व भाजपा नेता दिनेश तिवारी व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्व विधायक प्रभाशंकर पांडेय ने आज सीता रसोई सहित आस पास के स्थानों को एक सौ ग्यारह दीपक जलाकर रोशन किया।इस मौके पर प्रधान लालापुर शंकरलाल पांडेय,प्रधान प्रतिनिधी चकसूचकेर राजू पांडेय,वरिष्ठ समाज सेवी गोविंद पांडेय,वरिष्ठ अधिवक्ता व पत्रकार आशीष मिश्रा दीपचंद शुक्ला पत्रकार नंदन  द्विवेदी संजय धर द्विवेदी पत्रकार राहुल द्विवेदी पत्रकार मिश्र ,होरी लाल केसरवानी,शेष मणि दिवेदी,राजू पांडेय अमर सिंह,अजय सिंह डेराबारी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'