राकेश केसरी
कौशाम्बी। 51वीं शक्तिपीठ कडाधाम के कुबरी गंगा घाट में आज जिला गंगा समिति एंव वन विभाग द्वारा गंगा घाट की सफाई व महाआरती एंव दीपदान कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएवी इंटर कॉलेज सैनी सिराथू के संचालक विकास पांडे, कार्यक्रम के आयोजक गंगा गोमती संस्था अध्यक्ष विनय कुमार पांडे कड़ाधाम की अगुवाई में किया गया। कार्यक्रम में दारा सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी मंझनपुर, अजय कुमार श्रीवास्तव क्षेत्रीय वन अधिकारी सिराथू, संसद सदस्य अमित कुमार निषाद, अफसर अहमद,वन दरोगा मनोज कुमार, गया प्रसाद ,संजय सिंह, रामबरन, कुबेर सिंह ,रवि कुमार अनिल कुमार, हरीश कुमार ओम प्रकाश यादव, महंत तिवारी बाबा आदि लोग मौजूद रहे।