देश

national

लाखों का बजट खर्च किए जाने के बावजूद नगर पंचायत चायल में कूड़ा प्रबंधन हुआ फेल

Sunday, November 6, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी स्वच्छता अभियान के नाम पर लाखों का बजट खर्च किए जाने के बावजूद नगर पंचायत चायल में कूड़ा प्रबंधन फेल हो गया है वार्ड का कूड़ा डंपिंग स्थल के बजाय कस्बे के चारों और सड़क किनारे फेंका जा रहा है इससे आसपास रहने वाले लोगों को समस्या हो रही है नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 वा वार्ड नंबर 6 अजमतगंज बडाउआ पर डंपिंग स्थल बनाया गया लेकिन वहा ना लेकर वार्ड में ही कूड़ा फेक दिया जाता है जिससे एकत्रित कूड़ा बीमारी का घर बन रहा है जिससे डेंगू जैसे बीमारी की आशंका लोगो में बनीं रहती है कूड़ा प्रबंधन फेल करने में नगर के सफाई कर्मियों का भी योगदान है पूरे दिन कूड़ा नगर क्षेत्र की सड़कों पटरियों में पड़ा रहता है इनकी सफाई नहीं हो पाती है अव्यवस्था के बाद भी अधिशासी अधिकारी सफाई व्यवस्था को सुचारु करने में सफल होते नहीं दिख रहे है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'